हिमाचल प्रदेश में इस समय भीषण शीतलहर का दौर जारी है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में तापमान शून्य डिग्री पहुंच गया है, जबकि पहाड़ी व जनजातीय इलाकों में माइनस में बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है लेकिन सर्दी का प्रकोप बना रहेगा।
औसतन न्यूनतम पारा सामान्य से 1.8 डिग्री नीचे
प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। औसतन न्यूनतम पारा सामान्य से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। मैदानी जिलों बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना में सर्दी की लहर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है और इन इलाकों में मनाली, शिमला और कुफ़री से ज्यादा ठंड पड़ रही है। राज्य के अधिकतर मैदानी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस के बीच में दर्ज किया जा रहा है। ठंड में लोगों को खासकर सुबह और रात के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मैदानी क्षेत्रों में ऊना सबसे ठंड, पारा शून्य डिग्री सेल्सियस तापमान पर रहा
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की सुबह लाहौल-स्पीति जिला के ताबो में न्यूनतम तापमान -11.3 डिग्री, कुकुमसेरी में -5 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में -1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मैदानी क्षेत्रों में ऊना सबसे ठंडा रहा, जहां पारा शून्य डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा बिलासपुर के बरठीं में 0.1 डिग्री, बजौरा में 0.7 डिग्री, सोलन में 0.8 डिग्री, भुंतर में 1 डिग्री, हमीरपुर व सुंदरनगर में 1.2 डिग्री, नारकण्डा में 1.9 डिग्री, सियोबाग में 2 डिग्री, बिलासपुर व कुफ़री में 2.3 डिग्री, मंडी में 2.4 डिग्री, पालमपुर में 2.5 डिग्री, धर्मशाला में 3.4 डिग्री, भरमौर में 3.8 डिग्री, मनाली में 3.9 डिग्री, सराहन व देहरा में 4 डिग्री, कांगड़ा में 4.8 डिग्री और शिमला में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस बीच राज्य भर में गुरुवार को मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल हिमाचल प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है और आगामी 18 दिसम्बर तक मौसम साफ़ बना रहेगा।
शिमला में बर्फ पर फिसलने से महिला की गई जान
घर के आंगन में गिरी बर्फ एक महिला के लिए जानलेवा बन गई। महिला सुबह के वक्त अपने कमरे से बाहर निकलीं। जैसे ही वह आंगन में पहुंची, वहां बर्फ जमी हुई थी, जिससे अचानक उनका पैर फिसल गया और वह खेत में गिर गईं। गिरने के बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले आए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये घटना शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के सरैन गांव में पेश आई। मृतक महिला की पहचान विमला देवी (50) पत्नी श्याम दत्त निवासी सरैन के रूप में हुई है। चौपाल पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि मृतका के परिजनों ने इस घटना को लेकर किसी भी प्रकार का संदेह नहीं जताया है और प्रथम दृष्टया गिरने की वजह से हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि तीन दिन पहले चौपाल सहित शिमला के ऊपरी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। चौपाल में करीब पांच से छह इंच बर्फबारी दर्ज की गई थी।