प्रतिक्रिया | Thursday, April 24, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

शौर्य दिवस : पटना में सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का शानदार प्रदर्शन, वीर कुंवर सिंह को दी गई सलामी

बिहार में आज बुधवार को 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस खास मौके पर पटना के जेपी गंगा पथ पर भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम ने शानदार हवाई करतब दिखाए। यह कार्यक्रम बिहार सरकार और भारतीय वायु सेना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभ्यता द्वार के पास कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सूर्य किरण टीम के अद्भुत हवाई करतबों को देखा और वीर कुंवर सिंह के साहस को नमन किया।

मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह और सांसद राजीव प्रताप रूडी सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे। हजारों की संख्या में आम जनता ने भी इस आयोजन को देखा और वीर कुंवर सिंह के शौर्य को याद किया।

इस अद्भुत प्रदर्शन को देखकर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यह दिन बिहार के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वीर कुंवर सिंह जैसे योद्धाओं के बलिदान को आज की पीढ़ी को जानना चाहिए। उन्होंने भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन सेना की तैयारी और परिपक्वता का प्रतीक है।

वहीं सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार में ऐसा भव्य आयोजन पहले कभी नहीं देखा गया। सूर्य किरण टीम द्वारा किया गया यह हवाई प्रदर्शन स्वतंत्रता संग्राम के महायोद्धा वीर कुंवर सिंह को एक सलामी थी, जिन्होंने अपनी बाजू काटकर गंगा में प्रवाहित कर दी थी। यह आयोजन न सिर्फ वीरता की याद दिलाने वाला था, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना भी जागृत करने वाला साबित हुआ।-(With Input IANS)

आगंतुकों: 24287178
आखरी अपडेट: 23rd Apr 2025