प्रतिक्रिया | Wednesday, February 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

17/10/24 | 4:31 pm

printer

प्रधानमंत्री मोदी से सपरिवार मिले शिवराज सिंह चौहान, दोनों बेटों की शादी का दिया न्योता

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सपरिवार मुलाकात की और अपने दोनों बेटों के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उनको आमंत्रित किया।

शिवराज सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस मुलाकात की फोटो साझा किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय एवं कुणाल के साथ भेंट की। हमने प्रधानमंत्री को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया।

उन्होंने एक्स पर आगे लिखा कि स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं। वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं। प्रधानमंत्री से मिलकर मन भावुक हो गया। उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।

आगंतुकों: 16673616
आखरी अपडेट: 5th Feb 2025