प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

सिक्किम: सीएम तमांग दोनों सीटों से चुनाव जीते, पवन कुमार चामलिंग को दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से मिली हार

मुख्यमंत्री तथा सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पार्टी के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने विधानसभा चुनाव में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से जीत हासिल की है।

राज्य में 19 अप्रैल को सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। रविवार सुबह 6 बजे से राज्य के सभी छह जिलों में मतगणना जारी है। मुख्यमंत्री तथा एसकेएम पार्टी के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने सोरेंग च्याखुंग और रिनॉक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा और उन्होंने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की है।

उन्होंने सोरेंग च्याखुंग निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) पार्टी के उम्मीदवार डॉ. एडी सुब्बा पराजित किया। वहीं, रिनॉक निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री तमांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एसडीएफ उम्मीदवार सोमनाथ पौड्याल को हराया।

राज्य विधानसभा चुनाव 2024 पूर्व मुख्यमंत्री एवं सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के अध्यक्ष पवन कुमार चामलिंग के लिए काफी निराशाजनक साबित हुआ है। 40 साल तक विधायक और 25 साल तक मुख्यमंत्री रहे चामलिंग दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव हार गए हैं।

एसडीएफ अध्यक्ष पवन कुमार चामलिंग ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए दो निर्वाचन क्षेत्रों, पोकलोक कामरांग निर्वाचन क्षेत्र और नामचेबुंग निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी दी थी। वह दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से हार गये हैं। वह पिछले 40 साल से लगातार चुनाव जीत रहे थे, लेकिन पहली बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एसडीएफ की इस बार सत्ता में वापसी का दावा कर रहे चामलिंग अपनी सीट भी नहीं बचा सके।

चामलिंग कई वर्षों से पोकलोक कामरांग निर्वाचन क्षेत्र और नाम्ची सिंगिथांग निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ते आ रहे थे। हालांकि, इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने नाम्ची सिंगिथांग के बजाय नामचेबुंग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा। उन्हें नाम्ची सिंगिथांग निर्वाचन क्षेत्र में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार भोजराज राई ने हराया। इस तरह वह पूर्व नौकरशाह और एसकेएम पार्टी के उम्मीदवार राजू बस्नेत से नोमचेबुंग निर्वाचन क्षेत्र में हार गए हैं।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 15397653
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025