सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान आज गुरुवार को राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। यह यात्रा भारत और सिंगापुर के बीच कूटनीतिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस अवसर को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने आज सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बापू के आदर्श और शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित करती हैं।”
इससे पहले शनमुगरत्नम थर्मन का राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने औपचारिक स्वागत किया। सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने इसे “शानदार स्वागत समारोह” बताया। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम को उनकी पहली भारत यात्रा पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इससे पहले राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक की। इस बैठक में अर्धचालक (सेमीकंडक्टर्स), औद्योगिक पार्क, कौशल विकास, डिजिटलीकरण और व्यापार विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने कहा, “सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन शनमुगरत्नम से मिलकर खुशी हुई। हमने सेमीकंडक्टर्स, औद्योगिक पार्क, स्किलिंग, डिजिटलाइजेशन और व्यापार विकास में सहयोग पर चर्चा की। जब हम अपने द्विपक्षीय संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं तो मुझे विश्वास है कि उनकी यह यात्रा हमारे व्यापक रणनीतिक साझेदारी में नई ऊर्जा लाएगी।”