प्रतिक्रिया | Friday, October 18, 2024

बिहार के सारण और सिवान जिले में जहरीली शराब से अब तक 24 लोगों की मौत

बिहार के सिवान और सारण जिले में अब तक संदिग्ध अवस्था में 24 लोगों की मौत हो गई है। सिवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने गुरुवार सुबह बताया कि सिवान सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 20 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 लोगों की मौत की पुष्टि सारण जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने की है।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बीमार व उनके स्वजन खुलकर मंगलवार रात जहरीली शराब पीन की बात कह रहे हैं। जबकि दोनों जिलों के डीएम व एसपी संदिग्ध पेय पदार्थ पीने की बात मान रहे हैं। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम विसरा रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि मौत का वास्तविक कारण क्या है।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्र के चिह्नित शराब विक्रेताओं की गिरफ्तारी शुरू कर दी है। सारण में आठ तो सिवान में एक दर्जन से अधिक शराब विक्रेता हिरासत में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ कर शराब या स्पिरिट आपूर्ति का जरिया पता किया जा रहा है। सारण एसपी कुमार आशीष ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने मशरक थाना क्षेत्र में बीट के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार को निलंबित कर दिया है। वहीं, एलटीएफ (लिकर टास्क फोर्स) प्रभारी व मशरक थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सिवान एसपी अमितेश कुमार ने भगवानपुर थाना के दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है, वहीं भगवानपुर थाना अध्यक्ष व मद्य निषेध के एसआई व एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।

सारण डीएम अमन समीर एवं सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया गया है। राज्य स्तर पर भी मद्य निषेध विभाग की टीम जांच के लिए पहुंचेगी। अगर जहरीली शराब से मौत की पुष्टि हो जाती है तो आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9718297
आखरी अपडेट: 18th Oct 2024