युवा मामलों के विभाग के तहत एक स्वायत्त निकाय – मेरा युवा भारत (MY Bharat) नामक एक व्यापक सक्षम तंत्र की स्थापना की गई है, जो अमृत काल के दौरान प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित ‘कर्तव्य बोध’ और ‘सेवा भाव’ के माध्यम से युवा विकास और युवाओं के नेतृत्व वाले विकास के लिए है। माई भारत (https://www.mybharat.gov.in/) के लिए एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म विकसित किया गया है, जिस पर देश भर के युवा पंजीकरण कर सकते हैं और पोर्टल पर उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न स्वयंसेवी अवसरों के लिए साइनअप कर सकते हैं। माई भारत पोर्टल पर अब तक 1.65 करोड़ से अधिक युवा पंजीकरण करा चुके हैं। यह जानकारी केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। युवाओं की क्षमता, रचनात्मक और सृजनात्मक ऊर्जा का बेहतर उपयोग करने के लिए, युवा मामले विभाग व्यक्तित्व निर्माण और राष्ट्र निर्माण के दोहरे उद्देश्यों को पूरा करता है। इसमें युवाओं के व्यक्तित्व का विकास करना और उन्हें अपने क्षेत्रीय संगठनों और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विभिन्न राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में शामिल करना है।
ऐसे में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र को विकसित करती है। एनएसएस का उद्देश्य ‘सेवा के माध्यम से शिक्षा’ है। इसी प्रकार, नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस) अपने विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण युवाओं के सशक्तिकरण और नागरिक सहभागिता के लिए उन तक पहुंच बना रहा है।
हाल ही में, युवा मामलों के विभाग के तहत एक स्वायत्त निकाय – मेरा युवा भारत (MY Bharat) नामक एक व्यापक सक्षम तंत्र की स्थापना की गई है। माई भारत (https://www.mybharat.gov.in/) के लिए एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म विकसित किया गया है, जिस पर देश भर के युवा पंजीकरण कर सकते हैं और पोर्टल पर उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न स्वयंसेवी अवसरों के लिए साइनअप कर सकते हैं। परिकल्पित फिजिटल (भौतिक + डिजिटल) तंत्र का उद्देश्य युवा शक्ति को सामुदायिक परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक बनने के लिए सशक्त बनाना है। माई भारत पोर्टल पर अब तक 1.65 करोड़ से अधिक युवा पंजीकरण करा चुके हैं।
युवाओं के बीच 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए, “युवा कनेक्ट” कार्यक्रम की संकल्पना भारत के विकासात्मक परिवर्तन में युवाओं की भागीदारी और नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। ये कार्यक्रम पूरे भारत में शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं के बीच विकसित भारत की अवधारणा पर चर्चा के लिए आयोजित किए जाते हैं। इसमें युवाओं को प्रख्यात वक्ताओं के साथ बातचीत करने का अवसर भी मिलता है।