दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज रविवार की सुबह हुए एक दर्दनाक विमान हादसे में कम से कम 179 यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा दक्षिण कोरिया के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा विमान हादसा बन गया। जेजू एयर की यह फ्लाइट बैंकॉक, थाईलैंड से आ रही थी। विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार शामिल थे।
बोइंग 737-800 विमान सुबह करीब 9 बजे मुआन हवाई पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लैंडिंग गियर काम ही नहीं किया। विमान रनवे पर फिसल गया, नेविगेशन उपकरण और दीवार से टकराकर आग की लपटों में घिर गया। मुआन के फायर चीफ ली जुंग-ह्यून ने बताया, “पीछे का हिस्सा थोड़ा सही हालत में है, लेकिन बाकी विमान पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। विमान के पीछे के हिस्से से दो क्रू मेंबर, एक पुरुष और एक महिला, जिंदा निकाले गए। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच जा रही है। अधिकारियों को शक है कि किसी पक्षी के टकराने से लैंडिंग गियर खराब हो गया होगा। वहीं खराब मौसम भी एक कारण हो सकता है।
यह हादसा 2002 में हुए एयर चाइना हादसे से भी बड़ा है, जिसमें 129 लोगों की मौत हुई थी। यह 1997 में गुआम में हुई कोरियन एयर दुर्घटना जिसमें करीब 200 से अधिक लोग मारे गए थे के बाद किसी दक्षिण कोरियाई एयरलाइन का यह अब तक का सबसे बड़ा हादसा है।