प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

11/09/24 | 3:29 pm

printer

मध्य प्रदेश में MSP पर होगी सोयाबीन की खरीदी, राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने दी मंजूरी

मध्यप्रदेश में सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी। केंद्र सरकार ने राज्य की डॉ. मोहन यादव सरकार द्वारा भेजे गए 4,892 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य (एमएसपी) वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दी।

कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता 

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारे लिए किसानों की सेवा करना भगवान से प्रार्थना करने जैसा है। पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के किसान परेशान थे, क्योंकि सोयाबीन एमएसपी से कम पर बिक रहा था। 

सबसे पहले महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की दी अनुमति 

सबसे पहले हमने महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की अनुमति दी। कल रात हमें मध्य प्रदेश सरकार से एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने का प्रस्ताव मिला। हमने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सोयाबीन एमएसपी पर खरीदा जाएगा। उन्हें उनकी मेहनत का वाजिब दाम मिलेगा।

ज्ञात हो, राज्य सरकार ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में 4,892 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और शाम को उक्त प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा था। अब केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश में सोयाबीन की खरीदी एमएसपी पर होगी। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 23959426
आखरी अपडेट: 21st Apr 2025