प्रतिक्रिया | Sunday, May 12, 2024

04/03/24 | 10:10 am

कोलकाता में आज चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की होगी समीक्षा

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग (ईसी) की टीम बंगाल दौरे पर है। कोलकाता स्थित राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में आज (सोमवार) सर्वदलीय बैठक होनी है। इसमें सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के अलावा भाजपा, माकपा, कांग्रेस, आईएसएफ समेत अन्य दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। दोपहर के समय यह बैठक होनी है। 

अधिकारियों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के साथ तीन दिवसीय दौरे के दौरान राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा निर्वाचन आयोग का दल जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक भी करेगा। वे राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब से भी मुलाकात करेंगे।

इसके अलावा निर्वाचन आयोग के दल की पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव बी पी गोपालिका और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ भी बैठक करने की योजना है। अधिकारियों ने कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेना और लोकसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी करना है। 
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

No related posts found.
कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 1432214
आखरी अपडेट: 11th May 2024