प्रतिक्रिया | Saturday, May 11, 2024

13/12/23 | 11:48 am

मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव ने आज (बुधवार) को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मोहन यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

डॉ. यादव ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही लगातार इस बात को लेकर सस्पेंस चल रहा था कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा। लेकिन सोमवार को भोपाल में मध्यप्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान उज्जैन दक्षिण के विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री रहे डॉ. मोहन यादव के नाम की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। 

No related posts found.
कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 1431080
आखरी अपडेट: 11th May 2024