प्रतिक्रिया | Sunday, September 08, 2024

21/06/24 | 10:58 am

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: पंचकूला में हजारों स्कूली बच्चों के साथ हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज (शुक्रवार) पंचकूला में हजारों स्कूली बच्चों के साथ हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ने योग किया। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह भी नजर आया। 

योग को अपने जीवन में अपनाने का दिया संदेश 

पंचकूला के सेक्टर-पांच में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में भाग लेकर योग को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

हजारों स्कूली बच्चों ने भी लिया भाग 

योग दिवस कार्यक्रम में पंचकूला के हजारों स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पत्रकारों से बात करते हुए बताया आज 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जोकि धूमधाम से मनाया जा रहा है। 14 जनवरी 2014 को यूएन में प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्ताव पारित करवाया गया था। इसके बाद काफी सारे देशों में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। 

योग हमारी प्राचीन विधा

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि योग हमारी प्राचीन विधा है और आज बहुत सारे लोग योग का फायदा उठा रहे हैं। योग से लाखों लोग अपने जीवन को स्वास्थ्य मय कर रहे हैं और योग हमें तनाव मुक्त करता है। इसके साथ ही आज योग हमारे जीवन शैली का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। 

No related posts found.
कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7715887
आखरी अपडेट: 7th Sep 2024