प्रतिक्रिया | Sunday, September 08, 2024

20/05/24 | 2:46 pm

लोकसभा चुनाव: लद्दाख संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान दर्ज

लद्दाख संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सोमवार सुबह से ही मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए निकल रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी लद्दाख द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 1:00 बजे तक लद्दाख पीसी में 52.02 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में

लद्दाख में भाजपा से ताशी ग्यालसन, कांग्रेस से त्सेरिंग नामग्याल और एक स्वतंत्र उम्मीदवार हाजी हनीफा जान चुनाव लड़ रहे हैं। इंडिया ब्लॉक गठबंधन ने लद्दाख सीट कांग्रेस को सौंपी थी लेकिन आंतरिक विद्रोह ने समझौते को कमजोर कर दिया है। इस सीट पर 2014 और 2019 में भाजपा ने जीत हासिल की थी। 

2014 और 2019 में यहाँ भाजपा ने जीत की थी हासिल

2014 में भाजपा उम्मीदवार थुपस्तान छेवांग ने जीत हासिल की थी। 2019 में भाजपा उम्मीदवार जामयांग त्सेरिंग नामगयाल ने चार उम्मीदवारों के बीच जीत हासिल की, जिनमें कांग्रेस के रिगज़िन स्पालबार और कारगिल से निर्दलीय सज्जाद कारगिली और हाजी असगर अली करबलाई शामिल थे।(इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

No related posts found.
कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7716450
आखरी अपडेट: 7th Sep 2024