उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से गैरसैंण में प्रारंभ होने जा रहा है। इस संदर्भ में गुरुवार को उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में सत्र की अधिसूचना जारी की गयी। इस अधिसूचना के अनुसार 21 अगस्त को 11 बजे से सत्र की कार्यवाही प्रारंभ होगी जो 23 अगस्त तक चलेगी।
दरअसल गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में होने वाले इस सत्र को बढ़ाए जाने की कांग्रेस लगातार मांग कर रही है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने स्पष्ट किया है कि सत्र की अवधि जनअपेक्षाओं और कार्यवाही के आधार पर निर्धारित हाेती है। ऋतु भूषण खंडूरी ने कहा कि विपक्ष का यह आरोप उचित नहीं है कि सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है, इसीलिए सत्र को मात्र तीन दिन का रखा गया है।
उन्होंने कहा कि सत्र करदाता के पैसे से चलता है और यदि बिजनेस होता है तो सत्र की अवधि बढ़ाई जाती है, लेकिन यदि बिजनेस नहीं होता है तो सत्र की अवधि बढ़ाना जनता के साथ खिलवाड़ होगा।
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरने की रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। विपक्ष सरकार को राज्य में बाढ़ और आपदा से प्रभावित हुए लोगों को लेकर भी सरकार को घेर सकता हैं। इसके अलावा धामी सरकार के कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर लिए गए फैसले पर भी विपक्ष विधानसभा में हमलावर नजर आ सकता है।