प्रतिक्रिया | Saturday, May 18, 2024

03/05/24 | 2:45 pm

जम्मू-कश्मीर: गैर कश्मीरी कैब चालक पर आतंकी हमला मामले में महत्वपूर्ण अपडेट, एक ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार

पिछले महीने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक गैर कश्मीरी कैब चालक पर हुए हमले की जांच के दौरान आतंकियों के एक सहयोगी (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी साझा की। 

गैर कश्मीरी कैब चालक पर आतंकियों द्वारा किया गया था लक्षित हमला  

ज्ञात हो, बीती 9 अप्रैल को दिल्ली निवासी टैक्सी चालक परमजीत सिंह पर शोपियां के पदपावन गांव में आतंकवादियों द्वारा लक्षित हमला किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह हमला हीरपुरा में डेनिश रिसॉर्ट में हुआ था, जो मुगल रोड पर पड़ता है और कश्मीर को जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ता है।

6 एके 47 राउंड की बरामदगी के साथ ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार

इस मामले को लेकर शोपियां पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में पर जानकारी देते हुए बताया कि दानिश रिसॉर्ट्स में पदपावन गांव में हमले के मामले की जांच में एक महत्वपूर्ण डेवलपमेंट के साथ शोपियां पुलिस ने सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ की 14 बटालियन के साथ मिलकर छोटीपोरा में 06 एके 47 राउंड, 2 सेल फोन की बरामदगी के साथ एक ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार करने में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

No related posts found.
कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 1704668
आखरी अपडेट: 18th May 2024