प्रतिक्रिया | Sunday, September 08, 2024

19/06/24 | 6:56 pm

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को जाएंगे जम्मू-कश्मीर, 21 को योग दिवस समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 20 और 21 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 84 प्रमुख विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार 21 जून को सुबह करीब 6.30 बजे प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) योग सत्र में भाग लेंगे।

 

पीएम मोदी 20 जून को शाम करीब 6 बजे श्रीनगर के एसकेआईसीसी में ‘एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंंग जेएंडके’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में 1800 करोड़ रुपये की प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) भी लॉन्च करेंगे।

No related posts found.
कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7716271
आखरी अपडेट: 7th Sep 2024