प्रतिक्रिया | Saturday, July 27, 2024

20/05/24 | 11:24 am

लोकसभा चुनाव 2024: यूपी की 14 सीटों पर नौ बजे तक 12.89 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज (सोमवार) उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटों में इन सीटों पर कुल 12.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

कहां हुआ सबसे अधिक मतदान ?

सबसे अधिक मतदान बांदा में 14.57 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम गोंडा में 9.55 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है। 

14 लोकसभा क्षेत्रों में 9 बजे तक के मतदान का ब्योरा 

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले दो घंटों में उत्तर प्रदेश की जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें मोहनलालगंज (सुरक्षित) 13.86 प्रतिशत, लखनऊ 10.39 प्रतिशत, रायबरेली 13.60 प्रतिशत, अमेठी 13.45 प्रतिशत, जालौन (सुरक्षित) 12.80 प्रतिशत, झांसी 14.26 प्रतिशत, हमीरपुर 13.61 प्रतिशत, बांदा 14.57 प्रतिशत, फतेहपुर 14.28 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) 10.49 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) 12.73 प्रतिशत, फैजाबाद 14.00 प्रतिशत, कैसरगंज 13.04 प्रतिशत और गोण्डा 9.55 प्रतिशत में मतदान हुआ है। 

मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लगी लाइन 

मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 14 सीटों पर कुल लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। 

इसके साथ ही एक विधानसभा सीट लखनऊ पूर्व पर उप-चुनाव भी हो रहा है। लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट बीते साल नौ नवंबर 2023 को विधायक आशुतोष टंडन के निधन से खाली हुई थी। इस सीट पर पांचवें चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान हो रहा है। इस सीट पर उपचुनाव में नौ बजे तक 10.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

No related posts found.
कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5532072
आखरी अपडेट: 27th Jul 2024