हॉलीवुड के बड़े अदाकार हैं जेसन चेम्बर्स। इन दिनों स्किन कैंसर से लड़ाई लड़ रहे हैं। इसकी तस्दीक अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की। बताया कि मेलेनोमा से जूझ रहे हैं। अपने प्रशंसकों को एक हिदायत भी दी। आखिर मेलेनोमा होता क्या है? कैसे सूरज जो जीवन को रोशन करता है, उससे मिलने वाला विटामिन डी जो हड्डियों के लिए वरदान होता है जान के लिए आफत का सबब बन सकता है? सूर्य की तेज किरणों के संपर्क में आने पर स्किन कैंसर होने का खतरा रहता है। सूर्य की पराबैंगनी किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं इसलिए सावधानी रखना बेहद जरूरी है।
महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा पीड़ित
डब्ल्यूएचओ के इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के मुताबिक 2022 में मेलेनोमा से लगभग 60,000 लोगों की मौत हो गई। दुनिया के अधिकांश क्षेत्रों में, मेलेनोमा से महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा पीड़ित बताए गए। वहीं, ‘मैकेनिकल बिहेवियर ऑफ बायोमैटेरियल्स’ पत्रिका में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार सूर्य की पराबैंगनी किरणें त्वचा की सबसे ऊपरी परत (स्ट्रेटम कॉर्नियम) में कोशिकाओं के बीच पहुंचकर उसे कमजोर करती है। लिहाजा, धूप में ज्यादा समय तक रहने से त्वचा सनबर्न का शिकार हो जाती है और स्किन कैंसर होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। स्किन कैंसर के कई प्रकार होते हैं। हालांकि, इनमें से तीन बेसल सेल – कार्सिनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा, मेलेनोमा सबसे आम हैं।
स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा त्वचा कैंसर का दूसरा सबसे आम प्रकार
बेसल सेल कार्सिनोमा त्वचा कैंसर का सबसे आम प्रकार है। यह आमतौर पर त्वचा के उन हिस्सों को प्रभावित करता है, जिस पर बहुत अधिक धूप पड़ती है। जैसे चेहरा, हाथ है। स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा त्वचा कैंसर का दूसरा सबसे आम प्रकार है। यह अक्सर सूरज के संपर्क में आने वाली त्वचा पर भी विकसित होता है, जैसे कि चेहरा, कान, होंठ, हाथों के पीछे, हाथ और पैर पर।
विकिरण से अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए सचेत रहना चाहिए
मेलेनोमा त्वचा कैंसर का सबसे घातक रूप है। यह त्वचा पर या किसी मौजूदा तिल में विकसित हो सकता है। ऐसे तिल जिनका आकार, रंग या आकृति बदल जाती है या जिनमें दर्द और खुजली जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। गर्मी हो या जाड़ा, हर मौसम में सूर्य की विकिरण हमारे त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। विशेषज्ञों के अनुसार चाहे कोई भी मौसम हो विकिरण से अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए सचेत रहना चाहिए। सुरक्षित रूप से धूप का आनंद लेने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए छाया में रहें, त्वचा को हमेशा कवर करके रहें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते रहें। जैसा जेसन चैम्बर ने अपने अनुभव के आधार पर बताया भी।
हालांकि, ऐसा नहीं है कि सनस्क्रीन लगाने के बाद आप धूप में ज़्यादा समय बिता सकते हैं। लेकिन यह त्वचा के उन हिस्सों की सुरक्षा के लिए सही रहता है जिसे आप कपड़ों या छाया से ढक नहीं सकते। सूरज से निकलने वाली पराबैंगनी किरणें त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती हैं और त्वचा कैंसर का कारण बन सकती हैं।
धूप में बैठना है तो शरीर को कपड़े से ढक कर बैठें और धूप के चश्मे लगाएं
आप कुछ आसान सी टिप्स को फॉलो कर अपनी त्वचा की रक्षा कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले है छाया में रहना। सुबह 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक की धूप सबसे तेज होती है। इस दौरान छाया में समय बिताएं। बाहर निकलते वक्त या घर में रहने के दौरान यदि आप धूप में बैठना चाहते हैं तो भी अपने शरीर को कपड़े से ढकें, सिर पर टोपी पहनें और धूप के चश्मे लगाएं।
धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना फायदेमंद
धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना फायदेमंद हो सकता है। कम से कम एसपीएफ 30 वाला सनस्क्रीन लगाएं । इसे धूप की संपर्क में आने से पहले बिना लापरवाही किए लगाएं। धूप में सीधे तौर पर या ज्यादा समय तक रहने से किसी को भी सनबर्न हो सकता है। हर तरह के त्वचा वालों में सनबर्न के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। गहरे रंग वालों में यह खुजली के रूप में तो गोरे त्वचा वालों के लिए सनबर्न लाल या गुलाबी भी दिख सकता है।