प्रतिक्रिया | Sunday, December 22, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

ग्लोबल सपोर्ट से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का रुख नजर आ रहा है। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने जोरदार छलांग लगाई। हालांकि बाद में मुनाफा वसूली होने की वजह से इन दोनों सूचकांक में ऊपरी स्तर से गिरावट भी आई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

79,754.85 अंक के स्तर पर खुला सेंसेक्स

बीएसई का सेंसेक्स आज 648.97 अंक उछल कर 79,754.85 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से ये सूचकांक 880 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 79,988.22 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 493.24 अंक की मजबूती के साथ 79,599.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी ने 24,334.85 अंक के स्तर से की कारोबार की शुरुआत

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 191.10 अंक की मजबूती के साथ 24,334.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में चौतरफा लिवाली होने की वजह से ये सूचकांक थोड़ी ही देर में 250 अंक से अधिक की तेजी के साथ 24,403.55 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी, क्योंकि इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 159.80 अंक की मजबूती के साथ 24,303.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 149.85 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 79,105.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 4.75 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,143.75 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

आगंतुकों: 13463494
आखरी अपडेट: 22nd Dec 2024