प्रतिक्रिया | Thursday, January 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

 घरेलू शेयर बाजार में आज (गुरुवार) को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने रिकवरी करके हरे निशान में जगह बना ली। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा, जिसके कारण बाजार की चाल भी ऊपर-नीचे होती रही। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स प्रतिशत और निफ्टी प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

दिग्गज शेयरों में मजबूती के साथ हो रहा कारोबार

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एचडीएफसी लाइफ और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 7.06 प्रतिशत से लेकर 0.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, श्री राम फाइनेंस, ट्रेंट लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 1.93 प्रतिशत से लेकर 1.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अब तक कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,344 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,344 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,750 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 594 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 11 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

खरीदारों का सपोर्ट मिलने के कारण सूचकांक की चाल में तेजी

बीएसई का सेंसेक्स आज 54.01 अंक की कमजोरी के साथ 77,636.94 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा। पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक लाल निशान में 77,518.50 अंक तक गिर भी गया‌। इस गिरावट के बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली और उछल कर 78,055.52 अंक के स्तर तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 156.71 अंक की मजबूती के साथ 77847.66 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

खरीदारी के कारण सूचकांक की चाल में उतार चढ़ाव जारी

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 16.90 अंक की गिरावट के साथ 23,542.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में लिवालों और बिकवालों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी उतार चढ़ाव होता रहा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 23,500.65 अंक तक गिर गया, वहीं खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने 23,675.90 अंक तक छलांग लगाने में भी सफलता हासिल की। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 58.85 अंक की बढ़त के साथ 23,617.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 984.23 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,690.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 324.40 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,559.05 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

आगंतुकों: 15465006
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025