प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 नए जज, पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जज बने एन कोटिश्वर सिंह

सुप्रीम कोर्ट को गुरुवार (18 जुलाई, 2024) को दो नए जज मिल गए। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ दिलाई। दोनों जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की कुल स्वीकृत संख्या 34 हो गई।

जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट के जज बनने वाले पहले व्यक्ति हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश पिछले हफ्ते की थी।

जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह के सुप्रीम कोर्ट का जज बनते ही एक कीर्तिमान भी बन गया, वो मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाले पहले जज बन गए। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के सभी जज मौजूद रहे। अब दोनों जजों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 34 पूरी हो गई। सीजेई डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को शपथ दिलाई।

आगंतुकों: 15426416
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025