प्रतिक्रिया | Friday, December 27, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। दरअसल, कोर्ट ने संदीप घोष की याचिका पर सुनवाई करने से ही इंकार कर दिया है। 

संदीप घोष ने वित्तीय अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने के आदेश को दी थी चुनौती 

बताना चाहेंगे संदीप घोष ने वित्तीय अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। 

23 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के दिए थे निर्देश  

ऐसे में संदीप घोष को एक बड़ा झटका लगा है। पूरा मामले की बात करें तो 23 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को यह निर्देश दिया था कि वो संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितता की जांच का जिम्मा संभाले। 

सीबीआई ने जांच शुरू की तो संदीप पहुंच गए सुप्रीम कोर्ट 

कलकत्ता हाईकोर्ट से मिले निर्देश के आधार पर सीबीआई ने इस सिलसिले में जांच भी शुरू कर दी। वहीं इसके खिलाफ संदीप घोष ने सुप्रीम कोर्ट से आस लगाई लेकिन अब उन्हें बड़ा झटका लगा है।  

संदीप घोष के घर आज सुबह पहुंची ईडी की टीम, बंद मिला दरवाजा

वहीं दूसरी ओर, आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में वित्तीय अनियमितता की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज सुबह साढ़े छह बजे संदीप घोष के बेलघाटा स्थित घर पहुंची। दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण वे अंदर नहीं जा सके। अधिकारियों ने थोड़ी देर इंतजार किया और फिर सीजीओ कॉम्प्लेक्स लौट गए। 

कुछ देर बाद टीम दोबारा वहां पहुंची लेकिन घर का दरवाजा बंद मिला। अभी भी घर के बाहर दरवाजा खुलने का इंतजार कर रहे हैं। संदीप के घर के बाहर केंद्रीय बलों के जवान भी तैनात हैं।

ईडी ने शुक्रवार सुबह तीन और लोगों के घरों पर छापा मारा है। हावड़ा में बिप्लब सिंह और कौशिक कोल के घर पर छापेमारी चल रही है, जबकि सुभाषग्राम में प्रसून चटर्जी के घर पर ऐसी ही कार्रवाई की गई है। 

संदीप घोष के साथ जुड़े लोगों के घर भी की गई छापेमारी

सीबीआई ने सोमवार को संदीप घोष के साथ चिकित्सा उपकरण आपूर्ति से जुड़े बिप्लब को भी गिरफ्तार किया था। वहीं, प्रसून नेशनल मेडिकल कॉलेज में डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम करते थे और उन्हें संदीप का करीबी माना जाता है। 

आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में संदीप के खिलाफ सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद ईडी ने उनके खिलाफ भी ईसीआईआर (इन्फोर्समेंट केस इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट) दायर की थी। 

संदीप घोष को सोमवार शाम किया गया गिरफ्तार 

संदीप घोष को सोमवार शाम गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ बिप्लब और एक मेडिकल शॉप के मालिक सुमन हाजरा को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा, संदीप के सुरक्षा गार्ड अफसर अली को भी हिरासत में लिया गया।

9 अगस्त को एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की हत्या और दुष्कर्म मामले में भी संदीप की भूमिका पर उठे थे सवाल 

मंगलवार को अलीपुर की विशेष सीबीआई अदालत ने संदीप समेत चारों आरोपितों को आठ दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने संदीप को निलंबित कर दिया। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले की जांच के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है। 

आरजी कर अस्पताल में नौ अगस्त को एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की हत्या और दुष्कर्म के मामले में भी संदीप घोष की भूमिका पर सवाल उठे थे। 

15 अगस्त को सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। अगले दिन उन्हें सॉल्टलेक से सीबीआई की गाड़ी में सवार होते देखा गया और उसके बाद से लगातार नौ दिनों तक उनसे पूछताछ की गई।

आगंतुकों: 13648803
आखरी अपडेट: 27th Dec 2024