प्रतिक्रिया | Sunday, September 08, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड केस को कोटद्वार कोर्ट से ट्रांसफर करने की मांग ठुकराई

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले मे आरोपित पुलकित आर्य को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने शुक्रवार मामले को ट्रांसफर करने की मांग ठुकराते हुए कहा कि अपराध बेहद गंभीर है। इस मामले का मुकदमा जल्द खत्म होना चाहिए।

दरअसल अंकिता भंडारी पौड़ी गढ़वाल के एक निजी रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। वो 18 और 19 सितंबर, 2022 की दरम्यानी रात से लापता थी। बाद में पता चला कि उसकी 18 सितंबर को नहर में धक्का देकर हत्या की गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें चिल्ला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही थी।

तलाशी अभियान के दौरान अंकिता का शव 24 सितंबर, 2022 को चिल्ला पावर हाउस से मिला। उसकी हत्या का आरोप रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता पर लगा।

उस वक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एसआईटी (SIT) का गठन किया था। एसआईटी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिर इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। इसमें पता चला कि अंकिता ने जब स्पेशल सर्विस से इनकार किया तो पुलकित ने उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया।

मैनेजर सौरभ भास्कर ने कई बार अंकिता का रेप करने की भी कोशिश की। इस मामले में विवेक आर्य को गवाह बनाया गया है, जो रिसॉर्ट में ही काम करता है। पुलकित आर्य ने इस मामले की सुनवाई कोटद्वार कोर्ट से बाहर करने की मांग की थी, जिसे आज सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया। (H.S)

 

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7757059
आखरी अपडेट: 9th Sep 2024