प्रतिक्रिया | Wednesday, December 25, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

सुप्रीम कोर्ट अब जल्द शुरू करेगा नियमित अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण

कोर्ट अब नियमित अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट की सभी बेंचो की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की सुविधा के लिए एक ऐप के जरिए परीक्षण किया जा रहा है।

संवैधानिक पीठ में होने वाली सुनवाई का होता है सीधा प्रसारण
फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट में संवैधानिक पीठ में होने वाली सुनवाई का ही सीधा प्रसारण किया जाता है। आज परीक्षण के तौर पर सभी बेंचों की सुनवाई का प्रसारण का परीक्षण किया गया। इससे पहले 27 सितंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट के संविधान बेंच की सुनवाई का पहली बार सीधा प्रसारण किया गया था। तत्कालीन चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सभी जजों के साथ हुई बैठक में संविधान बेंच की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने का फैसला किया था।

कोर्ट सबके लिए खुला रखने की व्यवस्था
पूर्व चीफ जस्टिस एनवी रमना के अंतिम कार्यदिवस के दिन 26 अगस्त 2022 को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया था। 26 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की कार्यवाही के सीधा प्रसारण को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि भारत में कोर्ट सबके लिए खुला रखने की व्यवस्था है। अब लोगों को कोर्ट आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आगंतुकों: 13600124
आखरी अपडेट: 25th Dec 2024