प्रतिक्रिया | Friday, April 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में संदिग्ध विस्फोट, दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में पीवीआर सिनेमा हॉल के पास आज (गुरुवार) को सुबह संदिग्ध धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि पीवीआर के पास बंसी स्वीट्स के सामने यह धमाका हुआ। इसकी जानकारी पीसीआर कॉल को 11 बजकर 48 मिनट पर मिली। आप को बता दें कि 20 अक्टूबर को भी सीआरपीएफ स्‍कूल के पास इसी तरह का धमाका हुआ था।

धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

प्रशांत विहार इलाके में संदिग्ध धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। हालांकि, अब तक इस मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

सीआरपीएफ स्कूल के पास अक्‍टूबर के बाद यह दूसरी घटना है

प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके के एक महीने बाद यह दूसरी घटना हुई है। बीते महीने सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके में स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। साथ ही आस-पास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया था कि धमाके की आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर देखा। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।

दिल्ली पुलिस ने अक्टूबर में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी

प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी। एक ऑफिस संचालक आशु गुप्ता ने आईएएनएस को बताया था कि ब्लास्ट की वजह से उसके बाथरूम के शीशे टूट गए थे और छत की दीवार में भी दरार आ गई थी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से उनके ऑफिस की दूरी करीब 40-50 मीटर है। उन्होंने बताया कि धमाका काफी तेज था। यदि साधारण बम या सिलेंडर ब्लास्ट होता, तो इतनी दूर तक उसका असर नहीं दिखता। यह कोई साधारण विस्फोट नहीं हो सकता।

–आईएएनएस

आगंतुकों: 22223207
आखरी अपडेट: 4th Apr 2025