प्रतिक्रिया | Wednesday, April 30, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

12/04/24 | 11:08 am

printer

यूक्रेन में शांति की राह प्रशस्त करने के लिए यूक्रेन शांति सम्मेलन की मेजबानी करेगा स्विट्जरलैंड

स्विट्ज़रलैंड सरकार यूक्रेन में शांति की माँग के लिए जून में एक उच्च-स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी। स्विट्जरलैंड की सरकार ने कहा कि वह यूक्रेन में शांति की राह प्रशस्त करने के लिए जून में उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगी। उल्लेखनीय है पिछले 2 साल से ज्यादा समय से यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को समाप्त कर शांति कायम करने के लिए यह पहल की जा रही है। स्विट्जरलैंड के बुर्जेनस्टॉक रिसॉर्ट में 15-16 जून को सम्मेलन का आयोजन किए जाने की संभावना है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी सम्मेलन को लेकर सहमति दी है।

स्विस राष्ट्रपति और विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस ने गुरुवार को कहा कि स्विट्जरलैंड जून के महीने में एक उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें 100 से अधिक देशों को शांति की दिशा में रास्ता तय करने में मदद करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इग्नाजियो कैसिस ने कहा, “शांति स्विस भावना के केंद्र में है। इसकी मानवीय परंपरा इस खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शांति एक अमूर्तता नहीं है, बल्कि कार्रवाई का आह्वान है जो विश्व मंच पर हमारे मूल्यों और हमारी जिम्मेदारियों को दर्शाती है।”

https://x.com/ignaziocassis/status/1778084602260639982

इसके अलावा, संघीय विदेश विभाग ने प्रेस रिलीज में कहा कि, स्विट्जरलैंड यूक्रेन में शांति पर एक उच्च स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जो जून 2024 में बर्गेनस्टॉक में होने की उम्मीद है।

बता दें कि राष्ट्राध्यक्षों और सरकार की बैठकों का उद्देश्य यूक्रेन में न्यायसंगत और स्थायी शांति की दिशा में एक आम समझ विकसित करना है। सम्मेलन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के आधार पर यूक्रेन के लिए व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति तक पहुंचने के तरीकों पर उच्च स्तरीय बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करना है। इसका उद्देश्य इसके अनुकूल ढांचे की एक आम समझ बनाना है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, स्विट्जरलैंड समाधानों की खोज में सक्रिय रूप से शामिल है और (यूक्रेन रिकवरी कॉन्फ्रेंस 2022) की तरह यूआरसी 2022 यूक्रेन के लिए एक स्थायी भविष्य को आकार देने में मदद कर रहा है।

(ANI, PTI)

आगंतुकों: 25039353
आखरी अपडेट: 30th Apr 2025