प्रतिक्रिया | Tuesday, May 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारत-यूके के बीच व्यापार समझौते पर तेजी से आगे बढ़ रही बातचीत, पीयूष गोयल ने सस्टेनेबिलिटी पहल को सराहा

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इन दिनों लंदन दौरे पर हैं, जहां वे भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच चल रही मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से मुलाकातें कर रहे हैं। इस दौरे के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल सेंटर फॉर सस्टेनेबिलिटी का दौरा किया और भारत के पर्यावरण और सतत विकास के प्रयासों की सराहना की।

गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि उन्होंने सेंटर के संस्थापक ट्रस्टी सचिन नंदा से मुलाकात की और सेंटर द्वारा भारत-यूके सहयोग और भारत के सस्टेनेबिलिटी पहल को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के संस्थान दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बना रहे हैं। इस यात्रा के दौरान मंत्री गोयल ने यूके में मौजूद भारतीय संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और उनके सांस्कृतिक और आर्थिक योगदान की सराहना की। उन्होंने लिखा कि ये संगठन भारत और यूके के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रिश्तों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

गोयल ने लंदन में इंडिया ग्लोबल फोरम से भी बातचीत की और भारत-यूके साझेदारी को आगे बढ़ाने में फोरम की भूमिका की तारीफ की। उन्होंने इसके निरंतर प्रयासों को भी प्रोत्साहित किया।

इस दौरे के अहम हिस्से के रूप में गोयल ने यूके के बिजनेस एंड ट्रेड सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स से मुलाकात की और भारत-यूके एफटीए को जल्द पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने इस व्यापार समझौते के जरिए निवेश, व्यापार और इनोवेशन को बढ़ावा देने पर सहमति जताई।

यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत और यूके के बीच व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने की संभावनाएं हैं, और एफटीए के जरिए दोनों देशों को आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है।

आगंतुकों: 25595894
आखरी अपडेट: 6th May 2025