प्रतिक्रिया | Wednesday, December 11, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

चक्रवात फेंजल को लेकर तमिलनाडु में रेड अलर्ट, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

चक्रवात फेंजल के निकट आने से तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में समुद्र में उथल-पुथल और तेज हवाएं चल रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चक्रवात फेंजल के आज शनिवार शाम तक तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र शुक्रवार दोपहर को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। वहीं तमिलनाडु में तेज बारिश की वजह से अधिकांश हिस्सों में धान की फसल को नुकसान हुआ है। अकेले नागपट्टिनम जिले में करीब 800 एकड़ से ज्यादा फसल जलमग्न हो गई है। कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्रप्पु, वनमादेवी, वल्लपल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल और चेम्बोडी जिले भी इसकी चपेट में हैं।

अधिकारियों ने निचले और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा सलाहों का पालन करने की अपील की है। पूरे तमिलनाडु में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच आईएमडी ने तमिलनाडु के मछुआरों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे 30 नवंबर तक समुद्र में जाने से बचने का आग्रह किया गया है। चक्रवाती तूफान फेंजल के शनिवार दोपहर पुडुचेरी के निकट पहुंचने की आशंका के मद्देनजर निवासियों से घरों के अंदर रहने को कहा गया है। यहां सभी स्कूल और कॉलेज शनिवार को बंद रहेंगे।

आईएमडी के मुताबिक “चक्रवाती तूफान फेंजल चेन्नई से लगभग 210 किमी दक्षिण-पूर्व में अक्षांश 11.8 डिग्री उत्तर और देशांतर 81.7 डिग्री पूर्व के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 30 नवंबर की शाम को चक्रवाती तूफान के रूप में पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा। हवा की गति 70-80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे तक होगी।”

आईएमडी के चक्रवात प्रभाग के प्रमुख आनंद दास ने कहा कि तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

-आईएएनएस

आगंतुकों: 12818882
आखरी अपडेट: 10th Dec 2024