प्रतिक्रिया | Monday, March 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दूरसंचार विभाग ने लोगों को किया अलर्ट, अंतरराष्ट्रीय कॉल से रहें सावधान, हो सकती है धोखाधड़ी

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने लोगों को सलाह दी है कि अपरिचित अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल लेते समय सावधानी बरतें। +91 के अलावा किसी अन्य नंबर (जैसे +8, +85, +65) से आने वाली कॉल धोखाधड़ी से जुड़ी हो सकती है।

‘इंटरनेशनल इनकमिंग स्पूफ्ड कॉल्स प्रिवेंशन सिस्टम’ लॉन्च
संचार मंत्रालय का कहना है कि धोखेबाज अब अंतरराष्ट्रीय नंबरों का उपयोग कर रहे हैं। इससे निपटने के लिए 22 अक्टूबर को ‘इंटरनेशनल इनकमिंग स्पूफ्ड कॉल्स प्रिवेंशन सिस्टम’ लॉन्च किया गया है। 24 घंटों के अंदर भारतीय फोन नंबरों से की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉलों में से लगभग 1.35 करोड़ या 90 प्रतिशत पहचान और ब्लॉक किया गया है।

बाहर से आने वाली कॉल को “अंतरराष्ट्रीय कॉल” के तौर पर दिखाएं
मंत्रालय का कहना है कि धोखाधड़ी के खिलाफ बनी टास्क फोर्स ने सिफारिश की थी कि देश के बाहर से आने वाली कॉल को दूरसंचार प्रदाता “अंतरराष्ट्रीय कॉल” के तौर पर दिखाएं। एयरटेल ने ऐसा करना शुरू कर दिया है। अन्य सेवा प्रदाता भी इसे लागू करने के लिए तकनीकी व्यवहार्यता तलाश रहे हैं।

आगंतुकों: 19235099
आखरी अपडेट: 3rd Mar 2025