प्रतिक्रिया | Sunday, February 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अब बिना रिचार्ज के भी 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड, ट्राई ने नए नियम किए जारी 

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सिम कार्ड की वैधता को लेकर नए नियम जारी किए हैं। इसके तहत अब बिना रिचार्ज के भी 90 दिनों तक सिम कार्ड चलता रहेगा। 

क्या कहते हैं ट्राई के नए नियम ?

दरअसल, ये नए नियम ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज करने से बचने और खर्च घटाने में मदद करेंगे। ट्राई की कंज्यूमर हैंडबुक के अनुसार रिचार्ज खत्म होने के बाद आपका सिम 90 दिनों तक एक्टिव रहता है। अब इसका मतलब यह है कि रिचार्ज खत्म होने के बाद भी आपका नंबर तीन महीने तक चालू रहेगा। 

रिचार्ज न कराने पर भी 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड 

ट्राई के अनुसार आपके नंबर पर अगर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं है और उसमें 20 रुपये प्रीपेड बैलेंस बचा है तो कंपनी 20 रुपये काटकर 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी देती है।  

बीएसएनएल का सिम कार्ड बिना रिचार्ज के 180 दिन रहेगा सक्रिय

इस तरह ग्राहक का नंबर बिना रिचार्ज के 120 दिनों के लिए और ज्यादा एक्टिव रह सकता है। वहीं बीएसएनएल का सिम कार्ड बिना रिचार्ज के 180 दिन रहेगा। इसके अलावा ट्राई के नए नियमों के अनुसार जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के यूजर्स को भी यह बड़ी राहत मिलने वाली है। 

आगंतुकों: 18430742
आखरी अपडेट: 22nd Feb 2025