प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

गुजरात के नाडियाड में 14 दिसम्बर से शुरू होगी दृष्टिहीनों की 23वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप

दृष्टिहीनों की 23वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक गुजरात के नाडियाड में आयोजित होगी। इसे इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (IBSA) और गुजरात की पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। ऐसा पहली बार है जब इस वार्षिक खेल का आयोजन दिल्ली के बाहर होने जा रहा है।

तीन दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 19 राज्यों के 175 दृष्टिबाधित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें गुजरात से 28 खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें कुल 53 खेल आयोजनों में प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, रिले रेस, लंबी कूद, शॉट पुट, भाला फेंक, फुटबॉल, जूडो और कबड्डी जैसे खेल शामिल हैं। यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों (T11, T12 और T13) में आयोजित होगी जो खिलाड़ियों की दृष्टिहीनता की स्थिति पर आधारित है।

इस बार की चैंपियनशिप खास है क्योंकि पहली बार राज्यों के प्रतिनिधित्व के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। सभी राज्यों ने अपने-अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया के बाद भेजा है जिससे यह आयोजन और भी निष्पक्ष और समावेशी बन गया है।

अमूल डेयरी के अध्यक्ष विपुल पटेल करेंगे इस चैंपियनशिप का उद्घाटन

इस चैंपियनशिप का उद्घाटन अमूल डेयरी के अध्यक्ष विपुल पटेल करेंगे। इसके अलावा, पैरालंपिक सितारे सिमरन शर्मा जिन्होंने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता था, और जूडो में कांस्य पदक विजेता कपिल परमार भी इस आयोजन में शामिल होंगे।

आगंतुकों: 15426601
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025