प्रतिक्रिया | Wednesday, January 15, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.8 अरब डॉलर घटकर 670.12 अरब डॉलर पर

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9 अगस्त को 4.8 अरब डॉलर घटकर 670.12 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। गौरतलब है कि इससे पिछले हफ्ते 2 अगस्त को विदेशी मुद्रा भंडार 675 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 9 अगस्त को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.8 अरब डॉलर घटकर 670.12 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक माने जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) भी 4.079 अरब डॉलर घटकर 587.9 अरब डॉलर रह गईं।

आरबीआई के मुताबिक 9 अगस्त को देश के स्‍वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्‍य भी 860 लाख डॉलर घटकर 59.23 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 121 लाख डॉलर बढ़कर 18.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा भारत का आरक्षित भंडार 18 लाख डॉलर बढ़कर 4.63 अबर डॉलर पर पहुंच गया।

उल्‍लेखनीय है कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसी महीने में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि 2 अगस्त, 2024 तक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 675 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्‍चतम स्तर पर था, जो बाह्य क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।

आगंतुकों: 14870199
आखरी अपडेट: 15th Jan 2025