प्रतिक्रिया | Sunday, December 22, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.3 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 683.987 अरब डॉलर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 अगस्त को समाप्त हफ्ते में 2.299 अरब डॉलर बढ़कर 683.987 अरब यूएस डॉलर के नए रिकॉर्ड उच्‍चतम स्तर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 7.023 अरब डॉलर बढ़कर 681.688 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 30 अगस्त को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.299 अरब डॉलर बढ़कर 683.987 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.485 अरब डॉलर बढ़कर 599.037 अरब डॉलर हो गईं।

आरबीआई के मुताबिक स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्‍य 86.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 61.859 अरब डॉलर हो गया। इसी तरह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 90 लाख डॉलर बढ़कर 18.468 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.622 अरब डॉलर हो गया।

आगंतुकों: 13440569
आखरी अपडेट: 22nd Dec 2024