प्रतिक्रिया | Friday, November 22, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

मिडिल ईस्ट तनाव के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी लुढ़का घरेलू शेयर बाजार, निवेशकों को 1 दिन में 4.19 लाख करोड़ का नुकसान

मिडिल ईस्ट के तनाव और विदेशी निवेशकों द्वारा की गई चौतरफा बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी दिन भी लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि दिन के पहले सत्र में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी लगातार गिरते चले गए।

सेंसेक्स 0.98 प्रतिशत और निफ्टी 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स ने आज इंट्रा-डे में पहले 1,100 अंक से अधिक की तेजी दिखाई, वहीं बाद में ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 1,800 अंक से अधिक लुढ़क गया। इसी तरह निफ्टी भी इंट्रा-डे में पहले 300 अंक से अधिक उछला, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर ऊपरी स्तर से 500 अंकों से अधिक टूट भी गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.98 प्रतिशत और निफ्टी 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद
आज दिनभर के कारोबार के दौरान आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर के अलावा शेष सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान बंद हुए। ऑटोमोबाइल, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर में आज सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह एनर्जी, फार्मास्यूटिकल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थ केयर, मेटल, ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.80 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 461.06 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 465.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.19 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

बीएसई में 4,054 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,054 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,579 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,370 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 105 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,513 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 841 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,672 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर बढ़त के साथ और 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 252.85 अंक की कमजोरी के साथ 82,244.25 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद कुछ देर के उतार-चढ़ाव के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 1,124.07 अंक उछल कर 871.22 अंक की मजबूती के साथ 83,368.32 अंक तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी अधिक देर तक कायम नहीं रही। दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर बाद ही बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिससे थोड़ी ही देर में ये सूचकांक लुढ़क कर लाल निशान में पहुंच गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 1,835.64 अंक टूट कर 964.42 अंक की कमजोरी के साथ दिन के सबसे निचले स्तर 81,532.68 अंक तक गिर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 808.65 अंक की कमजोरी के साथ 81,688.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी 235.50 अंक की गिरावट के साथ 25,014.60 अंक के स्तर पर
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 68.20 अंक टूटकर 25,181.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 303.15 अंक उछल कर 234.95 अंक की तेजी के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 25,485.05 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से अगले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक लाल निशान में पहुंच गया। बाजार में लगातार हो रही बिकवाली की वजह से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 518.25 अंक का गोता लगा कर 283.30 अंक की कमजोरी के साथ 24,966.80 अंत तक लुढ़क गया। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 235.50 अंक की गिरावट के साथ 25,014.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों की स्थिति
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस 1.31 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.10 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 0.93 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.77 प्रतिशत और विप्रो 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.59 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.99 प्रतिशत, नेस्ले 2.87 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.51 प्रतिशत और बीपीसीएल 2.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11703677
आखरी अपडेट: 22nd Nov 2024