प्रतिक्रिया | Sunday, May 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

शिमला में आर्मी डे पर सेना प्रशिक्षण कमांड की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

शिमला में सेना प्रशिक्षण कमांड द्वारा आयोजित आर्मी प्रदर्शनी ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को खासा आकर्षित किया है। आर्मी डे के मौके पर आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भारतीय सेना के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करना और सेना व जनता के बीच संबंध मजबूत करना है। आज बुधवार को शिमला में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मेजर जनरल विवेक वेंकटारमण ने किया। उन्होंने कहा, “यह प्रदर्शनी केवल मनोरंजन के लिए नहीं है बल्कि एक शैक्षिक मंच भी है। यहां लोग सेना की विभिन्न शाखाओं और उनकी भूमिकाओं को समझ सकते हैं।”

इस प्रदर्शनी ने न केवल सेना के योगदान को उजागर किया बल्कि सेना और आम जनता के बीच एक सेतु का भी काम किया। वहीं प्रदर्शनी में सेना के परिवारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने अपने क्षेत्रीय परंपराओं और कला को दर्शाने वाले स्टॉल लगाए। सुनीता देवी, जो एक सैनिक की पत्नी हैं ने कहा,“मेरे पति सेना के ट्रक यूनिट में काम करते हैं। हमें इस प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। यहां भारी संख्या में लोग आ रहे हैं और हमारी चीजें खरीद रहे हैं। सेना परिवारों को ऐसे अवसर कम ही मिलते हैं। इस प्रदर्शनी ने हमें लोगों का प्यार और सम्मान महसूस करने का मौका दिया।”

हैदराबाद से आई पर्यटक सूर्या ने कहा, “मैं यहां घूमने आई थी लेकिन इस प्रदर्शनी ने मुझे भावविभोर कर दिया। एक ही जगह पर सेना की विभिन्न शाखाओं को देखना अद्भुत है। सैनिकों के जीवन, उनके संघर्ष और उनके बलिदान को करीब से जानना गर्व की बात है। यह अनुभव मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा।”– (ANI)

आगंतुकों: 25351292
आखरी अपडेट: 4th May 2025