बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें एक बड़ा तोहफा मिला है। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उन्हें साढ़े पांच लाख अतिरिक्त आवास देने का आश्वासन दिया।
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष राज्य में चल रही योजनाओं से संबंधित कई तथ्यों को रखते हुए काम में आ रही परेशानियों को दूर करने की मांग की। उन्होंने अतिरिक्त पीएम आवास आवंटित करने का अनुरोध भी किया। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ने 5,86,190 अतिरिक्त आवास स्वीकृत कर दिया है।
वर्ष 2024-25 में 2 लाख अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास देने का लक्ष्य
बिहार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2.43 लाख आवास देने का लक्ष्य दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से मिले लक्ष्य के आधार पर योग्य लाभुकों को आवास का लाभ दिया जा रहा है। योजना की वर्तमान प्रतीक्षा सूची में राज्य में 11.1 लाख परिवारों का नाम शामिल है। इन्हें घर दिलाने के लिए राज्य सरकार कोशिश कर रही है।
वेटिंग लिस्ट में शामिल लाभुकों को जल्द मिलेगा आवास
केंद्र सरकार के नए अतिरिक्त आवासों की स्वीकृति के बाद भी करीब साढ़े पांच लाख लोग वेटिंग में रहेंगे। हालांकि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा वेटिंग लिस्ट में शामिल लाभुकों को जल्द ही आवास का लाभ दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री के सामने प्रस्ताव रखा गया है। जल्दी ही बिहार में वेटिंग लिस्ट शून्य होगी।
2015 से 2024 तक राज्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य
बिहार को साल 2015 से 2024 तक केंद्र से 37 लाख प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य मिला था। इसमें 36 लाख 60 हजार घर लोगों को दिए जा चुके हैं। इस साल प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य के 2,43,845 जबकि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 3,28,130 घर देने का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुकों को घर बनाने के लिए केंद्र सरकार 60% और राज्य सरकार 40% की राशि देती है। राज्य के 11 नक्सल प्रभावित जिलों में योजना के तहत हर परिवार को 1 लाख 25 हजार की राशि दी जाती है जबकि सामान्य जिलों में यह राशि 1 लाख 20 हजार निर्धारित है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है।