बिहार की राजधानी पटना में पहली बार भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का रोमांचक एयर शो होने जा रहा है। यह शो 22 और 23 अप्रैल को जननायक गंगा पथ पर आयोजित किया जाएगा, जो गंगा नदी के किनारे स्थित एक आकर्षक स्थल है। इस आयोजन का मकसद देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना, वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन करना और युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर के लिए प्रेरित करना है।
नौ हॉक-132 जेट विमानों के साथ आकाश में अद्भुत करतब दिखाएगी टीम सूर्य किरण
इस शो में सूर्य किरण टीम अपने नौ हॉक-132 जेट विमानों के साथ आकाश में अद्भुत हवाई करतब दिखाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और फ्लाईपास्ट से होगी। इसके बाद सूर्य किरण टीम 1857 की क्रांति के नायकों को आकाशीय श्रद्धांजलि देगी। यह कार्यक्रम युवाओं और आम जनता के लिए एक ऐतिहासिक अनुभव बनने जा रहा है।
22 अप्रैल को यह कार्यक्रम विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए समर्पित होगा। इस दिन छात्र न केवल सूर्य किरण टीम का प्रदर्शन देख सकेंगे, बल्कि वायुसेना की कार्यशैली, अनुशासन और तकनीकी क्षमताओं के बारे में जानने का मौका भी मिलेगा। युवाओं को वायुसेना में करियर के विकल्पों की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे उन्हें भविष्य की दिशा तय करने में मदद मिलेगी।
23 अप्रैल को कार्यक्रम ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा, जो स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती है। इस अवसर पर सूर्य किरण टीम एक विशेष फ्लाईपास्ट और एरोबैटिक शो के जरिए वीर कुंवर सिंह के शौर्य और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। यह कार्यक्रम केवल विशेष अतिथियों के लिए होगा, जिनमें वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, बिहार सरकार के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहेंगे।
इस भव्य आयोजन के लिए जननायक गंगा पथ पर बैठने, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, जलपान, बच्चों के लिए गाइड और बस सेवा जैसी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह पहली बार है जब सूर्य किरण टीम बिहार में प्रदर्शन कर रही है, जिससे यहां के युवाओं को वायुसेना के शौर्य और गौरवशाली इतिहास को करीब से देखने और उससे प्रेरणा लेने का अनमोल अवसर मिलेगा।