चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले अब भारत में भी सामने आ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने के एक बच्चे को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह भारत में एचएमपीवी का तीसरा मामला है। इससे पहले, कर्नाटक में दो मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बच्चा अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। यह बच्चा मोडासा के पास के एक गांव का निवासी है। जांच के दौरान रिपोर्ट में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई।
क्या है एचएमपीवी वायरस
एचएमपीवी वायरस मुख्य रूप से इंसानो के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और इसके लक्षण कोविड-19 जैसे हो सकते हैं। इनमें खांसी, हल्का बुखार, गले में खराश, नाक बहना और गंभीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। यह वायरस खासतौर पर शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी जारी कर कहा है कि खांसते या छींकते समय मुंह और नाक ढकें, बीमार होने पर सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें और सांस संबंधी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इसके अलावा, बचाव के उपायों के तहत बार-बार हाथ धोने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने और बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है। भारत में अब तक एचएमपीवी वायरस के तीन मामले सामने आए हैं, लेकिन लोगों से अपील की जा रही है कि वे किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें और समय पर चिकित्सा सलाह लें।