प्रतिक्रिया | Thursday, November 28, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

नई दिल्ली में आयोजित होगा तीन दिवसीय आसियान-भारत स्टार्टअप फेस्टिवल

नई दिल्ली विवांता ताज में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय आसियान-भारत स्टार्टअप फेस्टिवल 2024 की मेजबानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर करेगा। यह कार्यक्रम 28 नवम्बर से 30 नवम्बर तक होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सोमवार को आईआईटी कानपुर की मीडिया सम्पर्क अधिकारी रुचा खेडेकर ने दी।

नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 10 आसियान देशों के उद्यमियों और नव प्रवर्तकों को एक मंच पर लाया जा रहा 

उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर का स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर , विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सहयोग से होगा। जो वैश्विक सहयोग को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत समेत 10 आसियान देशों के उद्यमियों और नव प्रवर्तकों को एक साथ लाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य  सामाजिक-आर्थिक विकास को देना है गति 

इस कार्यक्रम में डीप-टेक और सस्टेनेबल नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें 60 भारतीय स्टार्टअप और 40 आसियान स्टार्टअप के अभूतपूर्व नवाचार शामिल होंगे। इन नवाचारों का उद्देश्य उन्नत प्रौद्योगिकियों और सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करके क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान प्रदान करना और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देना है।

इस कार्यक्रम से अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को मिलेगा बढ़ावा

इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे, जिनमें भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो. अभय करंदीकर, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल, भू-स्थानिक डेटा संवर्धन और विकास समिति के अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री, आसियान देशों के राजदूत और अन्य सम्मानित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और उद्योग जगत के लीडर शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति इस सहयोगात्मक पहल के महत्व और आर्थिक विकास को गति देने तथा अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देने की उनकी क्षमता को प्रदर्शित करती है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 12092327
आखरी अपडेट: 28th Nov 2024