कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या के खिलाफ डॉक्टर्स की देशव्यापी हड़ताल का आज सोमवार को आठवां दिन है। वहीं एम्स और दूसरे अस्पताल के डॉक्टर्स आज से स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर सांकेतिक तौर पर मरीजों का इलाज भी करेंगे।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने जारी की प्रेस रिलीज
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रेस रिलीज के जरिए इसकी जानकारी दी। प्रेस रिलीज के मुताबिक रेजिडेंट डॉक्टर निर्माण भवन के बाहर मरीजों को मेडिसिन, सर्जरी, प्रसूति स्त्री रोग, बाल चिकित्सा, आंखों की दिक्कत व हड्डी रोग सहित लगभग 36 स्पेशिलिटी की ओपीडी सेवाएं देंगे।
अस्पतालों में पहले की तरह इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी
सभी अस्पतालों में पहले की तरह इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। डॉक्टर्स ने कहा है कि उनकी हड़ताल तब तक जारी रहेंगी जब तक कि उन्हें केंद्रीय सुरक्षा नियम के माध्यम से अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन नहीं दिया जाता।