रायसीना डायलॉग का आज बुधवार को तीसरा और अंतिम दिन है। आज विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कमीशर्स और कैपिटलिस्ट: पॉलिटिक्स, बिजनेस एंड न्यू वर्ल्ड ऑर्डर विषय पर संबोधन देंगे।
विदेश मंत्री, विदेश सचिव और G20 शेरपा अलग-अलग विषयों पर करेंगे संबोधित
वहीं विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री द बिग पिक्चर: द वर्ल्ड इन 50 मिनट्स विषय पर अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा G20 शेरपा अमिताभ कांत डेस्टिनी और डेस्टिनेशन कल्चर कनेक्टिविटी एंड टूरिज्म विषय पर संबोधित करेंगे।
रायसीना डायलॉग में आज कई महत्वपूर्ण सत्र
बता दें, इसके अलावा कार्यक्रम में आज और भी कई महत्वपूर्ण सत्र होने वाले हैं। ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय जोशी के समापन भाषण के साथ रायसीना डायलॉग का समापन होगा।