प्रतिक्रिया | Thursday, November 07, 2024

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के आने लगे रुझान, फिलहाल हैरिस से आगे ट्रंप 

संयुक्त राज्य अमेरिका का आगामी चार साल तक कौन नेतृत्व करेगा? तस्वीर साफ होने पर कुछ वक्त लगेगा। मतदाता मंगलवार को अपना काम पूरा कर चुके हैं। अगला राष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में से कोई एक होगा, यह तो तय है पर वोटर्स ने किसे सबसे ज्यादा पसंद किया है, यह मतगणना पूरी होने पर ही साफ होगा। फिलहाल हैरिस से ट्रंप आगे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप 17 राज्यों में बना चुके बढ़त 

अब से कुछ देर पहले बताया गया है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 17 राज्यों में बढ़त बना चुके हैं। उन्हें कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से 177 मिले हैं। 

कमला हैरिस नौ राज्यों में आगे

डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस नौ राज्यों में आगे हैं। उन्हें 99 इलेक्टोरल कॉलेज वोट प्राप्त हुए हैं। इन दोनों में से जिसे 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल होंगे, वही व्हाइट हाउस में रहने का हकदार होगा।

कौन होगा व्हाइट हाउस में रहने का हकदार ?

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस वाशिंगटन डीसी पहुंच चुकी हैं। उनकी चुनाव वॉच पार्टी वॉशिंगटन डीसी की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में हो रही है। हैरिस और उनके उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार टिम वॉल्ट्ज अपने समर्थकों कि साथ नतीजे वहीं से देखेंगे। इसी यूनिवर्सिटी से हैरिस ने पढ़ाई की है। पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में मतदान किया है। वह मतगणना नतीजे भी फ्लोरिडा से देखेंगे। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 10785101
आखरी अपडेट: 7th Nov 2024