प्रतिक्रिया | Friday, March 07, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

जम्मू-कश्मीर में अंजी खाद पुल पर ट्रायल रन पूरा, जनवरी से शुरू होगी रेलवे कनेक्टिविटी 

भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बने देश के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी खाद पुल पर सफलतापूर्वक ट्रायल रन पूरा कर लिया है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का अहम हिस्सा है, जो जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने के लिए बनाई जा रही है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रायल रन का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया। यह पुल नदी तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और 48 केबलों से सहारा दिया गया है। इसकी कुल लंबाई 473.25 मीटर है। यह भारत का दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे पुल है, जबकि दुनिया का सबसे ऊंचा पुल चेनाब ब्रिज भी इसी परियोजना का हिस्सा है।

महज 3.5 घंटे में पूरी होगी श्रीनगर और जम्मू के बीच की यात्रा

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक परियोजना की कुल लंबाई 272 किलोमीटर है, जिसमें से 255 किलोमीटर पहले ही पूरी हो चुकी है। शेष हिस्सा जल्द पूरा होने की उम्मीद है। इस परियोजना के तहत बनी रेलवे कनेक्टिविटी से श्रीनगर और जम्मू के बीच यात्रा का समय 6 घंटे से घटकर 3.5 घंटे रह जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2025 में कश्मीर और दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह तेज गति की ट्रेन यात्रियों के लिए तेज और आरामदायक सफर का नया अनुभव लेकर आएगी। इस परियोजना से क्षेत्र में विकास और आर्थिक प्रगति को भी बढ़ावा मिलेगा।

आगंतुकों: 19512168
आखरी अपडेट: 6th Mar 2025