प्रतिक्रिया | Monday, April 28, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दो हजार रुपये के 97.76 फीसदी नोट वापस आए: आरबीआई

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के 97.76 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। रिजर्व बैंक ने बताया कि सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट ही अभी जनता के पास है। हालांकि, 2000 रुपये मूल्य का नोट अभी वैध है।

आरबीआई ने जारी एक बयान में कहा 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्य वर्ग के नोट को वापस लेने की घोषणा के वक्त बाजार में मौजूद दो हजार रुपये के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। आरबीआई के मुताबिक 30 अप्रैल, 2024 को बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट मौजूद हैं। इस तरह 2000 रुपये मूल्य वर्ग के 97.76 फीसदी नोट बैंकिग सिस्टम में वापस आ चुके हैं।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि 2000 रुपये मूल्य का नोट अभी वैध है। लोग देशभर में आरबीआई के 19 कार्यालयों पर दो हजार रुपये के नोट को जमा कर सकते हैं या उन्हें अन्य नोट से बदल सकते हैं। रिजर्व बैंक के मुताबिक जनता 2000 रुपये के नोट को भारतीय डाक के माध्यम से भी आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेजकर उनके बराबर मूल्य की राशि अपने बैंक खातों में जमा करा सकती है।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई द्वारा नवंबर, 2016 में 1000 रुपये और 500 रुपये मूल्य वर्ग के नोट बंद करने के बाद 2000 रुपये के नोट जारी किए थे।

आगंतुकों: 24766516
आखरी अपडेट: 28th Apr 2025