हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सटे मशोबरा में ऐतिहासिक राष्ट्रपति निवास मशोबरा में आज (मंगलवार) से छह दिवसीय उद्यान उत्सव का आगाज हो रहा है। प्रकृति प्रेमियों और देश भर के पर्यटकों के लिए यह उत्सव 20 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।
आम जनता के लिए राष्ट्रपति निवास में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क
खास बात यह है कि इस दौरान आम जनता के लिए राष्ट्रपति निवास में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा। राष्ट्रपति निवास के प्रबंधक संजू डोगरा ने बताया कि इस बार उद्यान उत्सव में 35 से अधिक किस्मों के रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरत प्रदर्शनी लगाई गई है।
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर वादियां दर्शकों को कर देंगी मंत्रमुग्ध
इसके अलावा आकर्षक बोनसाई पौधे, हेलीपैड और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर वादियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी। यह उत्सव न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि देशभर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक खास अनुभव लेकर आया है। उन्होंने शिमला व आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों से राष्ट्रपति निवास मशोबरा आकर प्रकृति के इस अनोखे संगम का हिस्सा बनने की अपील की है।