प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

UGC NET 2024 : 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा, इस वजह से बदली गई तारीख 

 
 
 
यूजीसी-नेट परीक्षा अब 16 जून के बजाय 18 जून को होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग- राष्‍ट्रीय पात्रता परीक्षा-यूजीसी नेट अब इस वर्ष 18 जून को होगी। यह फैसला यूपीएससी प्रारंभिक और नेट परीक्षा की तारीखें टकराने की वजह से लिया गया है।  
 
 
जल्द जारी होगी अधिसूचना
एनटीए ने कहा कि परीक्षा केंद्र शहर परीक्षा से 10 दिन पहले एनटीए वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। यूजीसी-नेट, विश्‍वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फैलोशिप तथा सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए पात्रता परीक्षा होती है। एनटीए एक ही दिन में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में 83 विषयों के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगा।
 
 
कब तक कर सकते हैं आवेदन
इससे पहले पहले नेट यूजीसी की परीक्षा ऑनलाइन होती थी। इस बार यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है। अंतिम तिथि 10 मई है। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आखिरी तारीख 11-12 मई है। करेक्शन विंडो 13 मई को खुलेगी, जबकि 15 मई को बंद हो जायेगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी किया जायेगा।
 
 
16 जून को यूपीएससी ने प्रीलिम्स
बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन भी 16 जून को ही किया जाना है। जिसकी वजह से अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की थी।लोकसभा चुनाव के कारण यूपीएससी ने प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई से 16 जून तक स्थगित कर दी।
आगंतुकों: 15460176
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025