प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

यूक्रेन के दक्षिण और उत्तर में रूसी हवाई हमला, चार लोगों की मौत

यूक्रेन के दक्षिण और उत्तर में रूसी मिसाइल और टारगेटेड बम हमलों में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि दक्षिणी शहर ज़ापोरिज़िया में एक मिसाइल हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम आठ अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि एक औद्योगिक इमारत, सात अपार्टमेंट ब्लॉक, साथ ही चिकित्सा और शैक्षणिक सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने औद्योगिक स्थल की अलग से जानकारी नहीं दी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी सुमी क्षेत्र के बिलोपिलिया शहर में चार निर्देशित बम गिरे थे। क्षेत्रीय प्रशासन ने कहा कि हमले में एक महिला की मौत हो गई और कम से कम तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिससे दुकानें और नगर परिषद की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।

ज़ापोरिज़िया में यूक्रेनी सरकार के कब्जे वाले जगहों से जारी की गई तस्वीरों में एक यात्री कार को मलबे के नीचे दबी हुई और कंक्रीट और लोहे के खंभे ढहते हुए दिखाई दे रहे हैं। पिछले शुक्रवार को शहर के एक अन्य औद्योगिक स्थल पर भी रूसी मिसाइल हमला हुआ था, जिससे आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और चार लोगों की मौत हो गई।

रूसी सैनिक शहर के दक्षिण-पश्चिम में निप्रो नदी के पास स्थित ज़ापोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को नियंत्रित करते हैं, और उन्होंने यूक्रेन पर पिछले सप्ताह से ड्रोन हमलों के साथ संयंत्र पर हमला करने का आरोप लगाया है। कीव ने कहा कि रूस द्वारा रिपोर्ट की गई पावर स्टेशन की घटनाओं से उसका कोई लेना-देना नहीं है, जिसे उसने सशस्त्र उकसावे की कार्रवाई बताया है।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 15412356
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025