प्रतिक्रिया | Sunday, November 17, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दस दिवसीय मैक्सिको और अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 17 से 20 अक्‍टूबर 2024 तक सबसे पहले  मैक्सिको की यात्रा करेंगी। इसके बाद 20 से 26 अक्‍टूबर तक अमेरिका की यात्रा करेंगी। इन यात्राओं के दौरान उनके साथ  वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का एक  प्रतिनिधिमंडल भी साथ होगा । उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ते द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक संबंधों की सकारात्मक दिशा को चिन्हित करेगी।

ग्वाडलजारा में अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए, केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण टेक लीडर्स राउंडटेबल की अध्यक्षता करेंगी, जो ग्वाडलजारा में मौजूद प्रमुख भारतीय आईटी क्षेत्र के दिग्गजों सहित वैश्विक प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े दिग्गजों को एक साथ लाएगी। बाद में सीतारमण ग्वाडलजारा में टीसीएस मुख्यालय का भी दौरा करेंगी – जो मैक्सिकन आईटी इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है और प्रमुख वैश्विक आईटी और तकनीकी कंपनियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति के साथ मैक्सिको की ‘सिलिकॉन वैली’ के रूप में जाना जाता है।

सीतारमण अपने समकक्ष मैक्सिको के फाइनेंस एंड पब्लिक क्रेडिट मंत्री रोजेलियो रामिरेज डेलाओ के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी। इसके अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्री संसदीय सहयोग को मजबूत करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मैक्सिको के संसद के कई सदस्यों के साथ भी चर्चा करेंगी।

मैक्सिको सिटी में सीतारमण भारत-मैक्सिको व्यापार और निवेश शिखर सम्मेलन में मुख्य भाषण देंगी, जिसमें दोनों देशों के उद्योग जगत के दिग्गज भाग लेंगे। इसके अलावा सीतारमण मैक्सिको के प्रमुख व्यापारिक हस्तियों और उद्योग प्रतिनिधियों से भी मिलेंगी। प्रमुख व्यापारिक हस्तियों और निवेशकों के साथ इन बैठकों का उद्देश्य भारत की नीतिगत प्राथमिकताओं को उजागर करना और निवेश गंतव्य के रूप में भारत के आकर्षण को प्रदर्शित करके विदेशी निवेश को सुविधाजनक बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श करना है। मैक्सिको की अपनी पहली यात्रा के अंतिम चरण में, केंद्रीय वित्त मंत्री भारतीय प्रवासियों द्वारा आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेंगी।

20 से 26 अक्‍टूबर 2024 तक अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान  सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों, चौथी जी20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर (एफएमसीबीजी) बैठकों के अलावा एफएमसीबीजी, पर्यावरण मंत्रियों और विदेश मंत्रियों की जी20 संयुक्त बैठक और जी7-अफ्रीका मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगी।

 न्‍यूयार्क शहर और वाशिंगटन डीसी के अपने दो शहरों के दौरे के समय  केंद्रीय वित्त मंत्री न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में पेंशन फंड गोलमेज में भाग लेंगी, पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल और कोलंबिया विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगी और ग्लोबल सावरेन डेट राउंडटेबल (जीएसडीआर) में भाग लेंगी और क्रमशः कोलिशन फॉर डिजास्टर रेसिलियंट इंफ्रास्ट्रक्चर (सीडीआरआई) और सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) द्वारा आयोजित चर्चाओं में भाग लेंगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री यूनाइटेड किंगडम, स्विट्जरलैंड और जर्मनी सहित कई देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगी, इसके अलावा विश्व बैंक (डब्ल्यूबी), एशियाई विकास बैंक (एडीबी), यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (ईबीआरडी) के प्रमुखों और बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों के सीईओ के साथ आमने-सामने की बैठकें करेंगी।एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री विश्व बैंक समूह की चर्चा ‘विचार से कार्यान्वयन तक: विकास को गति देने के लिए नए वित्तीय समाधान’ में भाग लेंगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री ब्रेटन वुड्स इंस्टिट्यूशंस (बीडब्ल्यूआई) पर चर्चा के दौरान अन्य पैनलिस्टों – स्पेन के इकोनामी, ट्रेड एंड बिजनेस मिनिस्टर लॉरेंस एच. समर्स, कार्लोस क्यूरपो, और मिस्र की प्लानिंग, इकोनामिक डेवलपमेंट और इंटरनेशनल कोऑपरेशन मिनिस्टर रानिया अल-मशात के साथ अपने विचार साझा करेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट (सीजीडी) द्वारा किया गया है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11397019
आखरी अपडेट: 17th Nov 2024