प्रतिक्रिया | Saturday, April 19, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

केंद्रीय वित्त मंत्री आज से शुरू करेंगी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट-पूर्व परामर्श बैठक

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट बनाने की प्रक्रिया के तहत आज शुक्रवार से विभिन्न पक्षों के साथ बजट-पूर्व परामर्श बैठक शुरू करेंगी। बजट-पूर्व परामर्श बैठक की इस श्रृंखला के तहत वित्त मंत्री की 06 दिसंबर को प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों के साथ पहली बैठक होगी।

आगामी बजट के बारे में मांगे जाएंगे सुझाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली बजट पूर्व परामर्श बैठकों में आगामी बजट के बारे में सुझाव मांगे जाएंगे। इस बैठक के तहत सात दिसंबर को किसान संघों और कृषि अर्थशास्त्रियों और एमएसएमई क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। 

वित्त मंत्री की बजट पूर्व परामर्श बैठक चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 फीसदी पर आने के बीच होने जा रही है।

बजट पूर्व परामर्श बैठक 30 दिसंबर 2024 को भारतीय उद्योग जगत के प्रमुखों और सामाजिक क्षेत्र के जानकारों, विशेष रूप से शिक्षा तथा स्वास्थ्य के हितधारकों के साथ खत्म होगा।

बैठकों में इनके मौजूद रहने की उम्मीद

बजट पूर्व परामर्श इन बैठकों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव और दीपम (निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग) सचिव तुहिन कांत पांडेय, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा और वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू के मौजूद रहने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री सीतारमण का लगातार 8वां और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट 

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट एक फरवरी 2025 को संसद में पेश किए जाने की संभावना है। यह निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट होगा। जानकारों का मानना है कि आगामी बजट से भारत को 2047 तक विकसित राष्‍ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक नीतिगत दिशा मिलेगी। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 23746098
आखरी अपडेट: 19th Apr 2025