प्रतिक्रिया | Sunday, February 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को असम में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने तेजपुर में एलजीबी क्षेत्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में नए पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। पीएम-एबीएचआईएम के तहत 23.75 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से असम के दारंग जिले के मंगलदाई जिला सिविल अस्पताल में निर्मित होने वाले 50 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखी। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स गुवाहाटी में कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की।

जे. पी. नड्डा ने कल असम में जिन नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई क्षेत्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (एलजीबीआरआईएमएच), मंगलदाई जिला सिविल अस्पताल और एम्स गुवाहाटी शामिल हैं। तेजपुर स्थित एलजीबीआरआईएमएच के अपने दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संस्थान के नए पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया।

संस्थान के उल्लेखनीय विकास पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने पूर्वोत्तर और पूरे देश को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में और अधिक सुपर स्पेशियलिटी विभाग शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया। वह एलजीबीआरआईएमएच के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में भी शामिल हुए।

इस यात्रा के दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री डॉ.हिमंत बिस्वा सरमा और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल भी थे। दौरे के दौरान जेपी नड्डा ने दारंग जिले के मंगलदाई जिला सिविल अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल में अत्याधुनिक 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) की आधारशिला रखी।

गौरतलब हो प्रधानमंत्री अभियान के तहत 23.75 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से निर्मित होने वाले इस अस्पताल से अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण पूरा होने के बाद असम के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

दारंग दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कैंसर अस्पताल में उपचार सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने टाटा ट्रस्ट के तहत चल रहे कैंसर केयर परियोजना का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले लोगों को कैंसर के इलाज के लिए विदेश जाना पड़ता था, लेकिन अब दारंग के लोग अपने घर पर ही इलाज करा सकेंगे।

आगंतुकों: 18475097
आखरी अपडेट: 23rd Feb 2025